Maharajganj

जिले के विधायक को मिला बड़ा तोहफ़ा प्रेमसागर पटेल बने पंचायती राज समिति के सभापति ,सदर विधायक बने सदस्य

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक और गौरवशाली रहा। विधान सभा सचिवालय उत्तर प्रदेश (संसदीय अनुभाग) ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमसागर पटेल को पंचायती राज समिति का सभापति और सदर विधायक जयमंगल कनौजिया को समिति का सदस्य नियुक्त किया। इस निर्णय से पूरे जिले में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।

जिलेभर में जश्न का माहौल

नियुक्ति की घोषणा होते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सम्मान केवल विधायक ही नहीं बल्कि पूरे महराजगंज जिले के लिए गर्व का क्षण है।

विधायक ने जताया आभार

नवनियुक्त सभापति प्रेमसागर पटेल ने इस जिम्मेदारी को जीवन का बड़ा तोहफ़ा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा संगठन और विधान सभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने भी इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि वे मिलकर जिले में पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल